मैगी की गुणवत्ता को लेकर छिड़े विवाद के बीच नेस्ले इंडिया ने गुरुवार देर रात दुकानों से मैगी वापस लेने का फैसला किया। इस उत्पाद के पूरी तरह सुरक्षित होने पर जोर देते हुए कंपनी ने एक बयान में कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि हालिया घटनाक्रमों और उत्पाद के बारे में आधारहीन चिंताओं के कारण उपभोक्ता के लिए भ्रम का माहौल बना है।